IPL 2024, Dinesh Karthik Record: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 रन से जीत दर्ज की और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 92 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन आरसीबी की तरफ से एक और खिलाड़ी ने कम रन बनाकर भी खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और वो हैं अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक।
दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में 18 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था। कार्तिक ने अपनी इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा ली है। दिनेश कार्तिक अब आरसीबी के लिए 900 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में आरसीबी के पूर्व दिग्गज व पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस मामले में शीर्ष पर विराट कोहली हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि अब तक दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ थे जिनके नाम आरसीबी के लिए 898 रनों का रिकॉर्ड दर्ज था। द्रविड़ का ये रिकॉर्ड पिछले 14 सालों से बरकरार था लेकिन अब दिनेश कार्तिक उनसे आगे निकल गए हैं। कार्तिक ने बैंगलोर के लिए 57 आईपीएल मैचों में 912 रन बना लिए हैं।
पंजाब और बैंगलोर के बीच कल रात खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली के 92 रनों की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की 55 रनों की पारी और कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की 46 रनों की पारी का योगदान भी शामिल था। जवाब में उतरी पंजाब किंग्स की टीम 17 ओवर में सिर्फ 181 रन पर ऑल-आउट हो गई। नतीजतन अब पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।