*हर घर बूथ संपर्क अभियान के दौरान बूथ नंबर 85-86, गांव बादली में चुनाव प्रचार करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
*धनखड़ ने घर घर जाकर 25 मई को कमल का बटन दबाने का किया मतदाताओं से आहवान*
*मोदी जी के संकल्प समान नागरिक संहिता कानून बनाकर लागू करने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में बनें बादली हल्के के मतदाता कमल का बटन दबाकर भागीदार*
*धनखड़ ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए किया वीर शहीदों को नमन*
*हमारा युवा वर्ग वीर योद्धा हरबीर गुलिया, रिसालदार बदलूराम जैसे वीरों से प्रेरित होकर देश हित के कार्य करता है।*