कुरूक्षेत्र के लिए संकल्प पत्र जारी
भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल व मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताते हुए कहा कि वे सदा ही देश और प्रदेश की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को उचित दिशा देने की ज़रूरत है, जिसके लिए वे कुरुक्षेत्र में दुनिया के 2 बेहतरीन कौशल केंद्र स्थापित करेंगे। इन केंद्रों में हर साल 10 हज़ार युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान को स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए संकल्प पत्र भी जारी किया। यह संकल्प पत्र मुख्यमंत्री के हाथों जारी करवाया गया। नवीन जिंदल ने कहा कि इस संकल्प पत्र में जो भी वायदे किए गए हैं हर साल इनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी की जाएगी। उन्होंने शाहाबाद को लेकर वायदा किया कि शाहाबाद को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता के लिए यहां पर एक डंपिंग यार्ड की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी लड़ाई शराब माफ़िया के ख़िलाफ़ है। करोना काल में जब पूरे देश को ऑक्सीजन की ज़रूरत थी तब आपका बेटा नवीन ऑक्सीजन बांट रहा था और आम आदमी की सरकार एक के साथ एक बोतल शराब फ़्री बांट रही थी। आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के विकास की गति को रोकने और भारत के टुकड़े करने के लिए आम आदमी पार्टी ने विदेश के आतंकी संगठनों से सैकड़ों करोड़ का चंदा लिया है और इस चुनाव में झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। उपस्थित लोगों से 25 मई को कमल का बटन दबाकर देशहित में मतदान की अपील करते हुए नवीन जिन्दल ने कहा कि ये चुनाव अब जनता का है और आप सब मिलकर मुझे अपनी सेवा का अवसर दें।