पंजाब कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा
पंजाब में आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में प्रचार किया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री आदर्शपाल सिंह, जिला अध्यक्ष विशाल खुब्बड़, पूर्व विधायक अनिल धनतौड़ी, प्रेम हिंगाखेड़ी, रजनीश जैन, मान सिंह और जय भगवान छिब्बा भी मौजूद रहे।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि देश में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की लड़ाई छिड़ी हुई, जिसकी ताकत जनता के हाथ में है। बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने सत्ता चुनने के लिए हमें वोट का अधिकार दिया। बीजेपी उस अधिकार को भी खत्म करने में लगी है। बीजेपी ने देश को लूटने के लिए अलग अलग राज्यों में सरकारें तोड़ कर अपनी सरकार बनाने की कोशिश की। पूरे देश ने देखा कि बीजेपी ने किस प्रकार चंडीगढ़ में धोखाधड़ी करके अपना मेयर बनाने की कोशिश की। जनता जिसको चुनकर शासन में भेजती है कि वो उनकी समस्याओं को उठाएंगे, लेकिन उनको डरा धमकाकर काम करने से रोका जा रहा है। बीजेपी देश को खत्म करना चाहती है, इसलिए अब जनता को जागना होगा और अपने वोट का सही इस्तेमाल करके देश को बचाना होगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा के लोगों को अपनी आवाज भी नहीं उठाने देती, ऐसा करने पर लाठियां बरसाई जाती हैं। पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जो झूठा निकला। व्यापार चंद लोगों के हाथों में चला गया है। किसान, व्यापारी और मजदूर के रिश्ते को खत्म किया जा रहा है। हरियाणा में अडानी के बड़े बड़े गोदाम बन रहे हैं। आज देश को अंबानी अडानी चला रहे हैं। बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों को चुनाव से रोकने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए। चुनाव के समय अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ रहा है। बीजेपी ने पिछले 10 साल में न शिक्षा के लिए और न स्वास्थ्य के लिए कुछ किया, केवल देश को लूटने का काम किया है।
उन्होंने कहा बीजेपी ने पंजाब में ऐसे हालात बना दिए थे कि हर युवा अपनी जमीनें बेचकर विदेशों की ओर पलायन करने लगा था। जो पंजाब में हुआ था वो आज हरियाणा में हो रहा है, बुजुर्ग पानी के गिलास के लिए तरसते हैं। हमें अपनी पीढ़ी को बचाने की जरूरत है। देश में सरकार की मिलीभगत से लगातार नशा बढ़ रहा है। जनता को इसका जवाब वोट की चोट से देना है और डॉ. सुशील गुप्ता व हरियाणा में इंडिया गठबंधन को जीताना है। बीजेपी सरकार में महंगाई और डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, युवा और महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं है। हमें जाति और धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है। हमें गुलाम बनाकर रखने की कोशिश की जा रही है। यदि इस बार गलती से भी बीजेपी आ गई तो दोबारा चुनाव ही नहीं होंगे। बीजेपी देश में तानाशाही लाना चाहती है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है और कांग्रेस को बैंक खाते सील कर दिए। बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था लेकिन हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, बिहार और राजस्थान में बीजेपी हार रही है और यूपी में भी कुछ नहीं आ रहा। इसलिए इस बार इंडिया गठबंधन देश में भारी बहुमत से जीत रहा है।