अनुराग ढांडा ने कहा लोग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तो एक दूसरे के खिलाफ थे। तो इस चुनाव के लिए इक्कठे कैसे हो गए। आज देश के संविधान और लोकतंत्र पर संकट है, इसको बचाने के लिए सभी दल एकजुट हुए हैं। कोई नेता और पार्टी महत्त्वपूर्ण नहीं है, देश का लोकतंत्र और संविधान महत्त्वपूर्ण है। देश रहेगा तो पार्टियां रहेंगी। इस बार वोट की दो ढेरी हैं, देशभक्त इंडिया गठबंधन को और अंधभक्त बीजेपी को वोट करेंगे। जो तीसरा चुनाव मैदान में है वो बीजेपी के इशारे पर वोट काटने आया है। ये ताऊ के लाल नहीं बीजेपी के दलाल है।
अनुराग ढांडा ने कहा कि पांच साल में एक बार ऐसा समय आता है जब नेता आपके पीछे घूमते हैं नहीं तो पूरे पांच साल जनता नेताओं के पीछे घूमती है। किसान को एमएसपी चाहिए, युवाओं को रोजगार चाहिए और यदि हमारा कोई बच्चा विदेश में फंस गया तो उसको निकालने के लिए सरकार के नेताओं के पास जाना पड़ता है। इसके अलावा महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा नहीं हो पा रही तो नेताओं के पास जाना पड़ता है। जब सरपंचों को भी अपने अधिकार के लिए चंडीगढ़ नेताओं के दरवाजे तक जाना पड़ा था। पांच साल में केवल एक मौका ऐसा आता है जब ये नेता मतदाता के पास आते हैं। इसलिए अब नेता आपके पास आएंगे और हाथ जोड़कर कहेंगे कि वोट हमें देना। लेकिन अब आपके पास मौका है कि जितनी बार आपको उन नेताओं के पास जाना पड़ा और जैसा व्यवहार आपके साथ किया अब उसका हिसाब किताब एक ही झटके में कर लेना।
अनुराग ढांडा कि हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं, जिस कारण अपनी जमीनें बेचकर विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। यदि कोई अनहोनी हो जाए तो आग देने के लिए भी हमारा बच्चा नहीं आ सकता। यदि बच्चे के साथ कोई हादसा हो जाए तो पार्थिव शरीर भी नहीं ला सकते। हरियाणा में 2 लाख सरकारी नौकरी खाली पड़ी हैं, लेकिन बीजेपी किसी को एक नौकरी नहीं देना चाहती। बीजेपी हमारे बच्चों को मरने के लिए इजरायल भेज रही है। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं अग्निवीर अच्छी योजना है 4 साल बाद रिटायर होकर और नौकरी कर लेंगे। लेकिन राजनाथ सिंह का 72 साल और पीएम मोदी का 74 साल की उम्र में रिटायर होने का मन नहीं करता। हमारे बच्चों को 21 साल की उम्र में रिटायर करना चाहते हैं। इसलिए इस बार इस सरकार और इनके नेताओं को रिटायर करना है।
अनुराग ढांडा कि बीजेपी के राज में अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रही हमारी बहन बेटियों को सड़कों पर घसीटा गया। महिला जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को चार्जशीट होने के बाद भी मंत्री पद पर बरकरार रखा। जिस सरकार की नजर में बहन बेटियों के मान सम्मान की कोई इज्जत नहीं उस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। अरविन्द केजरीवाल ने जनता को स्कूल अस्पताल दिए तो उसको जेल में डाल दिया। पीएम मोदी खुले मैदान में अरविन्द केजरीवाल का मुकाबला करने से डरते हैं। अब सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते समय माना कि अरविन्द केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए मौका मिलना चाहिए। इसका मतलब बीजेपी की वो साजिश बेनकाब हो गई है, जिसमें वो अरविन्द केजरीवाल को चुनाव से बाहर रखकर चुनाव जीतना चाहते थे। हरियाणा में इंडिया गठबंधन बीजेपी को सभी 10 सीटों पर हराएगा और उत्तर भारत में सूपड़ा साफ करेंगे।