Lok Sabha Election 2024: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों की तुलना विदेशी नस्लों के लोगों से करने पर बीजेपी हमलावर है. सैम पित्रोदा का एक पॉडकास्ट सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह उस भारत में विश्वास रखते हैं जहां भाषा, धर्म, संस्कृति, रंग-रूप, रिवाज, खान-पान आदि की विविधता के बावजूद लोग 70-75 साल से, कुछ छिटपुट झगड़ों को छोड़कर, खुशनुमा माहौल में एक साथ रह रहे हैं.
अब उनके इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘वे कांग्रेस के बुद्धिदाता हैं तो स्वाभाविक रूप से कांग्रेस की ‘बांटों और राज करो’ की जो नीति है उसी को सैम पित्रौदा आज बया कर रहे हैं. देश को 1947 में बांटने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. आजादी के बाद भी जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर देश को बांटने का पाप कांग्रेस ने किया है.’
उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और पश्चिमी भारत को रंग और चमड़ी के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है।
यह सचमुच कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है।
यह अत्यंत शर्मनाक एवं निंदनीय बयान है, कांग्रेस को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए… pic.twitter.com/nAVdOJF7fn
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 9, 2024
जनता से माफी मांगनी चाहिए- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि सैम पित्रौदा का ये बयान अत्यंत निंदनीय है और कांग्रेस पार्टी को स्वयं के उन कृत्यों के लिए, जो आज वो सैम पित्रौदा के मुंह से बुलवा रही है, देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. ये कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है. ये बयान भारत जैसे सनातन देश के 140 करोड़ भारतवासियों को अपमानित करने वाला है.
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और पश्चिमी भारत को रंग और चमड़ी के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है. यह सचमुच कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है. यह अत्यंत शर्मनाक एवं निंदनीय बयान है, कांग्रेस को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
पित्रोदा ने कुछ ऐसी उपमाएं दी जिससे लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के नेतृत्व में केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए को विवाद खड़ा करने का मौका मिल गया है. उन्होंने कहा, “हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एक साथ लेकर चल सके, जहां पूरब के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं तो पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग संभवतः गोरों जैसे तो दक्षिण के लोग अफ्रीकियों जैसे, लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.”