लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई हई है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी नेता तीखा पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं।
पीएम मोदी ने जिस तरह से बीआरएस और एआईएमआईएम पर तीखा हमला बोला था उसपर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं। यहां के लोग भी देश के नागरिक हैं। ये लोग किसी की संपत्ति नहीं हैं जिनका राजनीतिक दल आपस में सौदा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के बयान का वीडियो शेयर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी तेलंगाना आए थे और कहा कि हैदराबाद सीट को ओवैसी को लीज पर दी गई है। हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं और ना ही किसी पार्टी की संपत्ति हैं। पिछले 40 वर्षों में हैदराबाद ने हिंदुत्व की गलत विचारधारा को मात दी है और एआईएमआईएम को सत्ता सौंपी है। इंशाअल्लाह हिंदुत्व फिर से हारेगा। मोदी उन लोगों से बंधे हुए हैं जिन लोगों ने उन्हें 6000 करोड़ रुपए का इलेक्टोरल बॉन्ड दिया है।
इसके बदले में उन्होंने देश की संपत्ति को पट्टे पर दे दिया है। मोदी ने इन लोगों को इतना खुश किया है कि ये 21 लोगों के पास 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति है। ये 21 परिवार ही असली परिवार हैं।
बता दें कि तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच जो अपीसमेंट का बॉन्ड है, वह बहुत मजबूत है। इतने वर्षों से इन दोनों ने हैदराबाद को एमआईएम को लीज पर देख रहा था। पहली बार किसी ने एमआईएम ने चुनौती दी तो भाजपा ने दी। भाजपा की चुनौती से एमआईएम घबराई हुई है, उससे ज्यादा कांग्रेस और बीआरएस घबराए हुए हैं। हैदराबाद में दोनों पार्टियां एमआईएम को जितवाने में लगी हैं, दोनों उनका साथ दे रही हैं।