नेशनल डेस्क: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर ऐसे कयास हैं कि जनवरी 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मंदिर से ज़ुड़ी अब जानकारी सामने आई है कि दरबार में आने वाले भक्तों को अब राम दरबार के भी दर्शन होंगे।
यह दरबार प्रथम तल पर बनाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरु हो चुकी है।
दरबार की स्थापना के लिए देश के मशहूर चित्रकार वासुदेव कामत मूर्ति की डिजाइन तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा यहां माता-पिता भैया, लक्ष्मण शत्रुघ्न और भरत की भी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
देश के मशहूर चित्रकार वासुदेव कामथ राम मंदिर में बनने वाले राम दरबार पर कार्य करेंगे। इसके अलावा passenger convenience center में रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के सम्मान में गोस्वामी तुलसीदास की एक मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।