ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन टूट गया है. इसके लिए बनर्जी ने अधीर रंजन चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अधीर रंजन चौधरी की वजह से INDIA गठबंधन टूट गया है.
कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में INDIA गठबंधन नहीं है. वजह सिर्फ और सिर्फ अधीर रंजन चौधरी हैं. वह धोखाधड़ी करते हैं. वह आम लोगों के प्रति वफादार नहीं हैं. उन्हें वोट मत देना.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान के समर्थन में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि मैंने यूसुफ पठान को बहुत उम्मीदों से यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप उन्हें जिताएं. क्या आप एक बार फिर बीजेपी के सहयोगियों को जिताना चाहते हैं? अब बदलाव का समय आ गया है.
अधीर रंजन चौधरी बीजेपी के एजेंट: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने अधीर रंजन चौधरी को बीजेपी का एजेंट बताते हुए कहा कि अधीर इंडिया ब्लॉक का गद्दार है. टीएमसी को बहरामपुर में कभी जीत नहीं मिली. कांग्रेस लगातार झूठ वादे करके बीजेपी और सीपीएम की मदद से यहां से जीतती आई है. ममता ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी वह इंडिया ब्लॉक के गद्दार हैं. आप अपना कीमती वोट तृणमूल कांग्रेस को दीजिए और हमारे उम्मदीवार यूसुफ पठान की जीत सुनिश्चित करें.
बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी लड़ रहे चुनाव
बता दें कि बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस के मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी चुनावी मैदान में हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है. 1999 में अधीर रंजन चौधरी पहली बार इस सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे और तब से अब तक वह लगातार पांच बार सांसद चुने गए हैं. बहरामपुर ऐसी सीट है जहां अपनी स्थापना के बाद से अब तक टीएमसी कभी नहीं जीत सकी है. बहरामपुर सीट पर टीएमसी का फोकस 2019 चुनाव के पहले से ही है. लेकिन बदली परिस्थितियों में ममता बनर्जी के लिए अधीर रंजन चौधरी को हराना उच्च प्राथमिकता बन गया है.