कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा है, “आपको यह मालूम है कि अंबानी अदानी टेंपो में पैसा देते हैं क्या, क्या यह आपका निजी अनुभव है। मोदी जी को सीबीआई ईडी को इनके पीछे लगाना चाहिए।”
तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से प्रश्न पूछा कि आखिर लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद अंबानी और अदाणी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना धन ‘प्राप्त’ हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला ग्राउंडेड हो गया। तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया। 5 साल से एक ही माला जपते थे, 5 उद्योगपति, फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी, अडानी। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं? कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल मिला है? कालाधन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातों-रात अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। 5 साल तक अंबानी, अडानी को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गईं। मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरभर के आपने पाया है। देश को जवाब देना पड़ेगा।”
भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है। pic.twitter.com/62N5IkhHWk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2024
राहुल का पटलवार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पीएम मोदी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा है, “आपको यह मालूम है कि अंबानी अदानी टेंपो में पैसा देते हैं क्या, क्या यह आपका निजी अनुभव है। मोदी जी को सीबीआई ईडी को इनके पीछे लगाना चाहिए। मैं फिर कह रहा हूं कि जितना पैसा मोदी जी ने इनको दिया है, उतना पैसा हिंदुस्तान के गरीबों को हम देंगे। भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ड्राइवर और खलासी कौन है, देश जानता है।”
प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर कहा, “आजकल प्रधानमंत्री जी को बहुत सफाई देनी पड़ रही है। लेकिन देश की जनता से कुछ छिपा नहीं है। देश की जनता देख रही है कि कैसे देश की पूरी संपत्ति मोदी जी ने अपने खरबपति मित्रों को पकड़ा दी है। एयरपोर्ट, पोर्ट, सड़कें, कोयला खदान- सब दे दिया है उनको। लेकिन अब जनता सच जान गई है।”