राधिका खेड़ा ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर में स्थानीय नेताओं की बदसलूकी से नाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेडा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है…
बीजेपी राम विरोधी है , हिंदू विरोधी है यह सुनती आ रही थी, 22 साल पार्टी में रही कभी नहीं माना, लेकिन मेरी आंखों से पर्दा उस दिन हटा जब मैं खुद राम लला के दर्शन करने गई। – राधिका खेडा
मैं दर्शन करके आई तो मैं राम मय हो चुकी थी, मैने अपने घर में एक राम ध्वज लगाया, इसके बाद मुझे पार्टी में डाट लगाई गई। मुझे डिबेट में कम भेजा गया।।मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा था – राधिका खेडा
दिल्ली ब्रेकिंग
: हद्द तब पर हुई जब 30 तारीख को कांग्रेस दफ्तर छत्तीसगढ़ में, सुशील आनंद शुक्ला ने बात करने गई तो उन्होंने मुझे गालियां दी , चिल्लाने लगे, बत्तमीजी की मेरे साथ। – राधिका खेडा
मैने जब रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो, सुशील आनंद शुक्ला के कहने पर दो अन्य लोगों ने गेट बंद किया गया, कुंडी लगा दी।। मुझे दरवाजा नहीं खोलने दिया गया।। मुझसे बदसलूकी की गई। – राधिका खेड़ा
मुझे छत्तीसगढ़ में लगातार अपमानित किया जा रहा था,
मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की।
लगातार मुझे कोरबा में कमरे में, सामने आकर शराब ऑफर की।
मीडिया चेयरमैन शराब पीकर मेरे कमरे को खटखटाया।
जो उस पल मेरे साथ हुआ, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है, मैने सबसे पहला कॉल प्रभारी सचिन पायलट को किया।। मैने सारे घटनाक्रम से अवगत करवाया मुझे चुप रहने को कहा गया।।
भूपेश बघेल ने भी मेरा कॉल नहीं उठाया, पवन खेरा, जयराम रमेश किसी ने मेरा कॉल नहीं उठाया।। – राधिका खेड़ा
अगर मैं कोऑर्डिनेट करके नहीं चलती , तो क्या मुझे कमरे में बंद करके बदसलूकी की जाएगी – राधिका खेडा
नारी न्याय कागज पर है, धरातल पर नहीं – राधिका खेडा
मैने 6 दिन इंतजार किया, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी , अध्यक्ष खरगे सबको मैंने अपना बताया लेकिन किसी ने एक्शन नहीं लिया – राधिका खेडा
दीपक बैज ने मेरे से कहा, आप शराब पीती है न, कितनी पीती है, – राधिका खेड़ा।
ऐसा क्या भूपेश बघेल के पास जो प्रियंका गांधी को पहुंचाते है जो उन्हें संरक्षण दिया जाता है – राधिका खेड़ा
क्या मेरा राम मंदिर जाना इतना चुभ गया की मेरे खिलाफ यह षड्यंत्र रचा गया – राधिका खेडा
प्रभु श्री राम मुझे न्याय दिलाएंगे – राधिका खेडा
दीपेंद्र हुड्डा , चरणजीत चन्नी, विक्रमादित्य सिंह, जैसे ये वो लोग है, जो पार्टी के अंदर रहकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करते है। – राधिका खेडा