सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने महिला आरक्षण लागू किया जिससे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केवल भ्रष्टाचार ही होता था, लेकिन आज विकास के नए रास्ते खोले जा रहे हैं। अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था और इस दौरान किसानों की आमदनी 2 गुना से ज्यादा हुई है और सरकार 14 फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है।
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि 2014 में रेल का बजट केवल 30 हजार करोड़ रुपए होता था जो अब बढ़कर ढाई लाख करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि वह बेरी हल्के को रेल से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अब देश में 20 लाख रुपए तक का लोन युवाओं को बिना गारंटी के दिया जा रहा है, ताकि वह अपना काम कर सकें।
विजय संकल्प रैली में सतीश नांदल, राजपाल शर्मा कप्तान गिरधाना, विक्रम कादयान, राजीव जैन, कैप्टेन भूपेंद्र, नीलम अहलावत, कर्नल राजेंद्र सुहाग, रामफल सैनी आशा शर्मा और आनंद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।