डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि कुरुक्षेत्र को वही सांसद चाहिए जो जनता के बीच में रहे। जो केवल मंच पर, हवाई जहाज में, हेलिकॉप्टर में रहे वो यहां नहीं चलेगा। जनता का बेटा-भाई बनकर जनता के दुख-सुख में सहभागी बने। ऐसा सांसद कुरुक्षेत्र को चाहिए। झाड़ू को हाथ ने मजबूती से पकड़ रखा है और इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। कुरुक्षेत्र में कोई टक्कर में नहीं है। सबकी जमानत जब्त होगी, आने वाले दिनों में कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के सभी स्टार प्रचारक प्रचार करने आएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार करके अपने ताबूत आखिरी कील ठोकी है।
उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में बीजेपी को 10 में से 6 उम्मीदवार उधार लेने पड़े हैं। ये कहते हैं डबल इंजन की सरकार और नारा 400 पार, इनके हरियाणा में 10 में से 6 उधार और जनता उनकी भी विदाई करने को तैयार। पूरा हरियाणा कह रहा है कि मोदी की जुबान की और चीन के सामान की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों की समस्याएं संसद में उठाऊंगा और कुरुक्षेत्र लोकसभा का पक्ष मजबूती से रखूंगा। कुरुक्षेत्र लोकसभा की सभी विधानसभाओं के नाम संसद में सुने जाएंगे और यहां की समस्याओं को हल करने के लिए अथक प्रयास करेंगे।