विजय संकल्प रैली के संयोजक एवं विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भाजपा सरकार में पटौदी क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। मानेसर नगर निगम, पटौदी नगर परिषद, पटौदी को सब डिवीजन बनाना, पटौदी क्षेत्र के दर्जन भर स्कूलों को अपग्रेड करने जैसे काम हुए हैं। जरावता ने इन सभी कामों के लिए पूर्व सीएम का आभार जताया।
श्री जरावता ने कहा कि डबल इंजन सरकार में नेशनल हाइवे, द्वारका एक्सप्रेस-वे जैसी सौगात मिली है। पटौदी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान के अलावा कई परियोजनाएं इन दस सालों में मिली है।
इस मौके पर स्वामी धर्मदेव, लोकसभा प्रभारी दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष कमल यादव, मनीष मित्तल, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, बोधराज सीकरी, चंद्रभान सहगल, मंडल अध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।