*सिरसा – कुमारी शैलजा के नामांकन के दिन खुलकर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी*
*कुमारी शैलजा के साथ पूर्व मंत्री किरण चौधरी, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन बिश्नोई पहुंचे*
*एक दिन पहले किए गए एकता के फर्जी दावे की नामांकन के दौरान खुली पोल, हुडा गुट के नेताओं की गैरमौजूदगी बनी चर्चा*
*टिकट वितरण में कांग्रेस द्वारा नकारे गए और बाहरी नेताओं का जमावड़ा कितने दिन मनाएगा सिरसा में कांग्रेस (BSRK) की खैर*
*नामांकन कक्ष में भी सिरसा जिले में डबवाली और कालांवली से कांग्रेस के दोनों विधायक रहे नदारद*