बंतो कटारिया के नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि सरकार की जन कल्याण की नीतियां , गरीब-मजदूर के लिए चलाई गई योजनाओं को लेकर पूरे देश व प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर पॉजिटिव माहौल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी हम 10 सीटें जीतेंगे। इसके साथ साथ सरपंच एसोसिएशन द्वारा बीजेपी के विरुद्ध प्रचार को लेकर भी सीएम ने कहा कि उनके साथ बातचीत हो रही है।