कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ranbir Kapoor Football Team: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी ने फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है। उनकी टीम ने सोमवार को एफसी गोवा टीम को हरा कर ये जीत अपने नाम की।
सोमवार को मुंबई में एक्टर रणबीर कपूर अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ इस मैच को देखने पहुंचे थे। कपल ने वहीं पर अपनी टीम को फुल-आन सपोर्ट किया। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
कूल लुक में दिखे कपल
सामने आई तस्वीरों में कपल स्टैंड पर स्माइल के साथ मैच एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। दोनों इस मैच को देखने के लिए बेहद ही कूल अंदाज में स्टेडियम पहुंचे। एक तरफ जहां रणबीर व्हाइट टी-शर्ट के साथ ग्रे जॉगर्स और व्हाइट स्पोर्ट शूज में नजर आए। तो वहीं उनकी लेडी लव आलिया ने ग्रे शर्ट के साथ व्हाइट टी-शर्ट के साथ स्पोर्ट शूज कैरी किए हुए थे।
Superstar #RanbirKapoor is overjoyed as his team qualifies for the Finals⚽️🔥pic.twitter.com/9b9ifwRHLE
— Tanay (@tanaywrites) April 29, 2024
आलिया संग ग्राउंड पर उतरे रणबीर
रणबीर कपूर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी के को-ओनर हैं। सोमवार को जैसे ही उनकी टीम ने एफसी गोवा को हराकर जीत अपने नाम की। एक्टर खुशी से झूम उठे और आलिया के साथ ग्राउंड पर उतर आए। बता दें कि, मुंबई सिटी एफसी आईएसएल सेमीफाइनल में 2-0 से जीती। जिसके बाद एक्टर ने ग्राउंड पर जाकर अपनी टीम के प्लेयर्स को बधाई दी।