हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा
अन्य दलों से बड़े बड़े नेता पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर रहे है
जेजेपी में उच्च पदों पर रहे है अशोक शेरवाल का एक बड़ा राजनीतिक अनुभव रहा है , कुसुम शेरवाल और हरपाल कंबोज जो जेजेपी के जनरल सेकेट्री रहे है ऐसे कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए है
मुख्यमंत्री ने कहा लोग नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते है
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सशक्त और मजबूत करने का काम किया है हर वर्ग के लिए काम किया है
सीएम ने कहा कांग्रेस ,जेजेपी औऱ इनेलो की रैलियों में लोग जुट नही रहे है — नायब सैनी
कांग्रेस का शासन लोगों को प्रताड़ित करने वाला लाइनों में खड़ा करने वाला शासन रहा है
कांग्रेस के समय मे युवा विश्वास खो चुका था कि नौकरी पर्ची और खर्ची से मिलता था — नायब सैनी
हमारी सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के सरकार नौकरी दे रही है
नायब सैनी ने कहा यासीन मलिक जैसे व्यक्ति की तरफ से पोस्टर लगते है कांग्रेस को वोट दे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है
यासीन मलिक के पोस्टर औऱ राहुल गांधी देश को तोड़ने वालों के साथ खड़े होते है ये लोग देख रहे है — नायब सैनी