पूर्व गृहमंत्री अनिल जी ने कहा हरियाणा में बीजेपी 11 सीट जीतेगी प्रदेश की 10 लोकसभा और करनाल उप चुनाव जीतेंगे
विज ने कहा संविधान बचाने की बात कांग्रेस और राहुल गांधी नही कर सकते हैं उनकी ये हिम्मत नही होनी चाहिए
राहुल गांधी को संविधान बचाने की बात कहने से पहले सोनिया गांधी से पूछना चाहिए उनकी दादी स्वर्गीय इंद्रा गांधी ने संविधान का बुरा हाल किया है– अनिल विज
लोगों के मौलिक अधिकार इंद्रा गांधी ने खत्म किए चुनी हुई सरकारों को धारा 356 लगाकार तोड़ा– अनिल विज
विज ने कहा संविधान बचाने की बात अगर राहुल गांधी कहते है तो उन्हें पहले दीवारों से इंद्रा गांधी की फ़ोटो हटानी चाहिए
बीजेपी जाति औऱ धर्म की राजनीति नही करती हैं– अनिल विज
कांग्रेस के उम्मीदवारों पर अनिल विज बोले
कांग्रेस को उम्मीदवार तय करने में एक महीने का समय लगा है इनके गुट लड़ते रहे हैं
कांग्रेस के अब उम्मीदवार आने के बाद किरण चौधरी ,बीरेंद्र सिंह और कर्ण दलाल अलग-अलग बैठक कर रहे हैं– अनिल विज
अनिल विज ने कहा मेरी जिम्मेदारी अंबाला कैंट से बीजेपी को जिताने की हैं
मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं अन्य जगहों पर प्रचार बड़े नेता करते हैं
रामबिलास शर्मा औऱ ओपी धनखड़ से मुलाकात की फोटो के ट्वीट पर बोले विज
मैं एक साल के बाद दिल्ली पीयूसी की मीटिंग में गया था इस दौरान कुछ लोगों से मिला था
इसके बाद मैं गुरुग्राम गया कार्यकर्ताओ से मिला तब मुझे जानकारी मिली ओपी धनखड़ और रामबिलास शर्मा गुरुग्राम में ही है
मैंने ओपी धनखड़ औऱ रामबिलास शर्मा से मिलकर कोई अपराध नही किया हैं
रामबिलास शर्मा मेरे तब से दोस्त है जब मैं बैंक में नौकरी करता था – विज
ओपी धनखड़ और रामबिलास शर्मा मेरे दोस्त है उनसे मिलने पर पार्टी ने कोई प्रतिबंध नही लगा रखा है
अनिल विज ने उनसे मिलकर कोई ग़लती नही की क्या इसके लिए मुझे फांसी पर चढ़ाएंगे– अनिल विज