Prachi Nigam: उत्तर प्रदेश 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.5% अंकों के साथ टॉप करने वाली प्राची निगम ने अब अपने ‘चेहरे के लंबे बालों’ को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है।
प्राची निगम ने कहा, ”मेरी शैक्षणिक योग्यता, मेरे नंबर, मेरे मार्क्स, मेरी शक्ल और चेहरे के बाल से ज्यादा मायने रखते हैं।” प्राची निगम ने हाईस्कूल में 591 नंबर हासिल किए हैं।
प्राची निगम ने कहा, ”जब मैंने देखा कि लोग मुझे ट्रोल कर रहे थे, तो इससे मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। मेरे नंबर मायने रखते हैं, मेरे चेहरे के बाल नहीं।” इसके साथ ही प्राची ने उन लोगों को धन्यवाद भी कहा, जो ऑनलाइन ट्रोलिंग के दौरान उनके साथ खड़े रहे।
प्राची ने कहा- टॉप करने से ज्यादा मैं चेहरों के बाल को लेकर ट्रेंड में थी
प्राची ने कहा,
‘लोग कहने लगे थे कि ये कैसी लड़की है। चेहरे में बाल बहुत ज्यादा है। नंबर और टॉप करने से ज्यादा मैं चेहरों के बाल को लेकर ट्रेंडिंग में आ गई थी। अच्छा होता… एक-दो नंबर कम आ जाते हैं, टॉप पर ना आती, फेमस ना होती…तो ज्यादा सही रहता। मुझे अपने चेहरे पर उगे लंबे बालों का अहसास पहली बार हाईस्कूल बोर्ड में टॉप करने पर ट्रोल करने वालों ने ही करवाया है।’
'मेरे एक दो नंबर कम आते तो अच्छा रहता. मुझे अपने चेहरे पर उगे लंबे बालों का अहसास पहली बार हाईस्कूल बोर्ड में टॉप करने पर ट्रोल करने वालों ने ही करवाया'
यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्राची की कहानी…रिपोर्ट : नीतू सिंह
शूट : यश सचदेव
एडिट : शाहनवाज़ अहमद pic.twitter.com/DOe4oeTOXJ— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 27, 2024
प्राची ने आगे कहा, ‘शायद सोशल मीडिया पर लोगों ने पहली बार ऐसा देखा था कि लड़कियों के चेहरों पर भी इतने बाल होते हैं…उन्हें अजीब सा लगा होगा…शायद इसलिए भी उन्होंने कमेंट किए होंगे। बाद में कई अच्छे लोगों ने सपोर्ट भी किया और सोशल मीडिया पर लिखा कि, ये हॉर्मोनल समस्याएं हैं।’
प्राची निगम बोलीं- जब जरूरत होगी, इलाज करवा लूंगी
प्राची निगम ने कहा, ‘मुझे कुछ ज्यादा भी फर्क नहीं पड़ा क्योंकि हम पहले से भी बहुत दिनों से ये सब सुनते और झेलते आ रहे हैं। सभी लोग मेरे लिए अलग-अलग शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐला लग रहा था कि लोगों को ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं करने चाहिए थे। बुरा लगता है…जब कोई किसी के बारे में ऐसी बातें करता है।’
प्राची ने कहा,
”हर इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर सिर्फ बात की जा रही है। मैं कैसी दिखती हूं….? ये पिछले एक हफ्ते से लोगों ने पूछ-पूछकर परेशान कर दिया है। मुझे जब जरूरत लगेगी, मैं अपना इलाज करवा लूंगी…लेकिन अभी मैं अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हूं।”
प्राची निगम ने कहा, ”जब यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर के रूप में मेरी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, तो लोगों ने मुझे ट्रोल किया। उसी समय, ऐसे लोग भी थे जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं।”