Lok Sabha Election Phase 2: देश की 18वीं लोकसभा के लिए मतदान का दौर जारी है. पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण की वोटिंग में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस चरण में 13 राज्य की 89 सीट पर मतदान हो रहा है. खास बात यह है कि इस चरण में भी कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. मतदान में सुबह 9 बजे यानी शुरुआत दो घंटे में ही सबसे ज्यादा मतदान देश के पूर्वोत्तर राज्य में हुआ है. यहां पर 15 प्रतिशत मतदान देखने को मिला है. जबकि दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. दिन निकलते ही लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. इनमें दिग्गज भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन दिग्गजों ने अब तक वोट डाला है. राजनीतिक हस्तियों से लेकर क्रिकेट जगत के धुरंधरों ने भी दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. यही नहीं इन सभी ने लोगों से भी वोट डालने की अपील की है.
#WATCH | Kerala: Congress MP and candidate from Thiruvananthapuram, Shashi Tharoor cast his vote at a polling booth in the constituency.
He is up against BJP candidate and Union Minister Rajeev Chandrasekar here. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Wf5gayDv7u
— ANI (@ANI) April 26, 2024
शशि थरूर ने वोट डालकर क्या कहा
कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने भी दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान सुबह अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, ये चुनाव मेरे भविष्य से कहीं बड़ा है. यह दिल्ली में सरकार बदलने के बारे में है. हम यहां लोकतंत्र में विश्वास को बहाल करने के लिए आ रहे हैं.
तेजस्वी सूर्या ने किया मतदान
2019 के युवा सांसद और बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने भी बेंगलूरु ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कांग्रेस के विरासत टैक्स पर तीखा हमला बोला. सूर्या ने कांग्रेस का विरासत टैक्स कई मायनों में विरोधाभासी है. अगर कांग्रेस विरासत विरोधी है तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कांग्रेस विरासत में क्यों मिली.
#WATCH | Karnataka: Former PM and JD(S) president HD Deve Gowda casts his vote at a polling booth in Hassan. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/JGjA9CcCPI
— ANI (@ANI) April 26, 2024
पूर्व पीएम देवगौड़ा ने भी डाला वोट
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा भी हासन क्षेत्र से मतदान करने पहुंचे. उम्र अधिक होने और स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उन्हें दो लोग पकड़ कर मतदान केंद्र तक ले गए जिनके सहारे पूर्व पीएम ने अपने वोट का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Rajasthan: BJP candidate from Kota Om Birla casts his vote in a school in the Shakti Nagar area of Kota.
Congress has fielded Prahlad Gunjal against BJP's Om Birla in Kota.
Rajasthan is voting on 13 seats today in the second phase.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/elrFZJj0aZ
— ANI (@ANI) April 26, 2024
लोकसभा स्पीकर ने भी किया मतदान
लोकसभआ स्पीकर ओम बिरला भी राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र में अपना मत डालने पहुंचे. उन्होंने वोट डालने के बाद एनडीए 400 पार के नारे को दोहराया और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की.
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: BJP candidate from Mathura Lok Sabha seat Hema Malini says, "It is going good so far. It is 100% better than the first phase because our party workers are working hard and even I appealed to the people personally to come out and vote and people… pic.twitter.com/5unrqFAsnN
— ANI (@ANI) April 26, 2024
हेमा मालिनी ने पहले के मुकाबले दूसरे चरण को बेहतर बताया
मथुरा से सांसद और बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने भी दूसरे चरण के तहत अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने इस दौरान पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण की वोटिंग को ज्यादा बेहतर बताया. यही नहीं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है और मैंने खुद लोगों से घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक के बेंगलूरु में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में घरों से निकलकर वोट डालने की अपील भी की.
Lok Sabha 2024 Polls: Rahul Dravid, Anil Kumble cast vote in Bengaluru
Read @ANI Story | https://t.co/McA6VeomQD#RahulDravid #AnilKumble #Bengaluru #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TAfwPpfxhy
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2024
कुंबले से लेकर राहुल द्रविड़ तक क्रिकेट के दिग्गजों ने भी डाला वोट
क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान अपना वोट डाला. इनमें अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ प्रमुख रूप से शामिल हैं. दोनों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को वोट के जरिए शामिल होने की अपील की.
अशोक गहलोत ने परिवार के साथ किया मतदान
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उनके साथ पत्नी, बेटा बेटा वैभव और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. गहलोत फैमिली ने लोकसभा की जालोर सीट से मतदान किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि लोग बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.