इस मामले में वाई पूर्ण कुमार ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को पत्र लिखा
वाई पूर्ण कुमार पत्र में IPS ऑफिसर्स को ऑफिशियल व्हीकल के अलाटमेंट सिस्टम पर सवाल उठाए
हरियाणा के 2001 बैच के सीनियर IPS अफसर वाई पूर्ण कुमार उन्हें मिली 7 साल पुरानी होंडा सिटी कार को लेकर परेशान है
IPS वाई पूर्ण कुमार ने नई इनोवा क्रिस्टा कार नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है
IPS वाई पूर्ण कुमार ने पत्र में लिखा है वह वाहन (होंडा सिटी) उस रैंक के मानक के अनुरूप नहीं था, जिसके वह हकदार थे
2023 नवंबर में IGP दूरसंचार की जिम्मेदारी संभालने और आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के प्रभारी होने के बाद 2017 मॉडल कार (होंडा सिटी) आवंटित की गई थी
वाई पूर्ण कुमार ने आरोप लगाया उन्हें आवंटित कार 7 साल पुरानी थी और खराब हालत में थी, जबकि उनके पूर्ववर्ती (ADGP रैंक के अधिकारी) को उनके कार्यकाल के दौरान एक नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा दी गई थी
IPS वाई पूर्ण ने लेटर में यह जांच करने का का सुझाव दिया कि क्या कुछ चुनिंदा अधिकारियों को नए वाहन दिए जा रहे हैं इसके अलावा उन्होंने एक्स्ट्रा चार्ज वाले अधिकारियों को एक से अधिक व्हीकल अलाटमेंट रिव्यू करने का अनुरोध किया है
IPS वाई पूर्ण कुमार ने लिखा है हरियाणा पुलिस एक्ट, 2007 के अनुसार पुलिस मुख्यालय से स्टाफ कार के रूप में वाहनों के आवंटन के नियमों में संशोधन किया जाए ताकि प्रत्येक IPS अधिकारी को उनकी बारी और वरिष्ठता के अनुसार नए वाहन आवंटित किए जा सकें
IG वाई पूर्ण कुमार ने लेटर में यह भी लिखा है कि मैंने DGP शत्रुजीत कपूर के नोटिस में लाने के लिए 22 मार्च, 2024 को एक लेटर लिखा था कुछ अफसरों को लगातार नया वाहन अलॉट किया जाता है। मैंने अपने लिए भी एक स्टाफ कार अलॉट करने का आग्रह किया था, जिसके लिए मैं पात्र हूं
जब यह मामला आईजी एम एंड डब्ल्यू अमिताभ ढिल्लों के ध्यान में आया तो उन्होंने मुझे टेलीफोन कर बताया नया वाहन अलॉट करने से कुछ अफसरों की हार्ट बर्निंग होगी और यह उनके पूर्वाग्रह को दर्शाता है वे ढाई साल से इसी पद पर तैनात हैं
IG वाई पूर्ण कुमार ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में मुख्य सचिव कई पहलुओं पर जांच की मांग की है
पदनाम के साथ कितनी स्टाफ कार और ऑपरेशनल व्हीकल्स अलाट किए हुए हैं?
जो अफसर कोई पद नहीं संभाल रहे हैं क्या वे वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं?
एडिशनल चार्ज के नाम पर वाहनों का अधिक इस्तेमाल करने की भी जांच हो ?