हाई कोर्ट में सुरक्षित वाहन नीति 2014 के सही क्रियान्वन नहीं होने को लेकर अवमानना याचिका दायर की गई
सुरक्षित वाहन नीति 2014 सही तरीके से लागू नहीं करने को लेकर परिवहन विभाग के 12 अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया
हाई कोर्ट ने राज्य, जिला उपमंडल स्तरीय कमेटी के चेयरमनों को भेजा नोटिस
बाल क्रांति की जनहित याचिका मामले में सरकार ने सुरक्षित वाहन नीति को सही तरीके से क्रियान्वित करने का दिया था हलफनामा
अवमानना याचिका लगाने वाले पक्ष के वकील बलराज सिंह ने कहा कनीना हादसे में दर्ज एफआईआर में सुरक्षित वाहन नीति का क्रियान्वयन सही नहीं होने का पता चला है
बस में बहुत कमियां मिली है सरकार की लापरवाही के चलते 6 बच्चों की मौत भी हुई
यमुनानगर में ऑटो से स्कूल जा रही एक बच्ची की भी मौत हुई
फतेहाबाद में कॉलेज का ड्राइवर भी नशे में बस चल रहा था
इन घटनाओं से पता चलता है वाहन नीति को सही तरीके से लागू करने में नहीं किया गया है