ईवीएम में वोट देते समय क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि आपका वोट उसमें कितने समय तक संरक्षित रहता है.
ईवीएम में दो यूनिट होती हैै. पहली कंट्रोल यूनिट और दूसरी बैलेट युनिट. इसका कंट्रोल यूूनिट पॉलिंग ऑफिसर के पास रहता है.
वहीं बैलेट यूनिट वो मशीन होती हैै जिसमें वोटर बटन दबाकर अपना वोट देता है. आपको बता दें ये दोनों यूनिट आपस में जुुड़ी हुई होती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, कंट्रोल यूनिट की मेमोरी में 100 साल या उससे भी ज्यादा टाइम तक रिजल्ट स्टोर रह सकता हैै.
ईवीएम की मेमोरी में तब तक परिणाम स्टोर रहते हैं जब तक उसमें से डेटा को हटा न दिया जाए या साफ नहीं कर दिया जाता.
चुनाव के बाद यदि कोई कैंडिडेट कोर्ट में परिणामों को लेकर याचिका दायर नहीं करता है तो उस सीट की ईवीएम मशीन आगे के इस्तेमाल के लिए भेज दी जाती है.