भाजपा विधायक एवं विजय संकल्प रैली के आयोजक दीपक मंगला ने कहा कि भाजपा ने पलवल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाया है। मनोहर लाल और कृष्ण पाल गुर्जर की जोड़ी ने इतना विकास करवाया है कि लोग आज काम गिनते -गिनते थक जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल के क्षेत्र में पलवल को अनेक सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा कि आज पलवल में विकास की कोई कमी नहीं है और आने वाले लोकसभा चुनाव में पलवल में भाजपा के वोट की भी कोई कमी नहीं रहने वाली।