संयुक्त प्रेसवार्ता में राहुल गांधी का बयान
रामनवमी की देशवासियों को शुभकामनाएं
लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही
बेरोजगारी, महंगाई देश का मुद्दा
ये विचारधारा का चुनाव है
चुनावी बॉन्ड सही तो कोर्ट ने खत्म क्यों किया
चुनावी बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन स्कीम
पीएम असली मुद्दों की बात नहीं करते
BJP 24 घंटे ध्यान भटकाने का काम करती है
अमेठी के लिए पार्टी का आदेश जो होगा मैं करुंगा
संयुक्त प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव का बयान
भाजपा की हर बात झूठी निकली
जनता भाजपा का सफाया करने जा रही
आज देश में किसान दुखी है
किसान की आय दोगुनी नहीं हुई
चूनावी बॉन्ड से भ्रष्टाचार हुआ
पश्चिम में माहौल बदलने जा रहा- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला।
विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं।
इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया।
चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया।
भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं..
.जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं – राहुल गांधी
बीजेपी 150 तक जाएगी. हमारी स्थिति अच्छी है और हमारे लिए अंडर करेंट है-राहुल गांधी
राहुल गांधी
BJP को पैसा देने वालों के नाम छिपाए गए
चुनावी बॉन्ड पर पीएम झूठ बोल रहे हैं
हमने खुले दिमाग से सीट बंटवारा किया