पंचकूला ब्रेकिंग
चैत्र मास के नवरात्रों का तीसरा दिन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने धर्मपत्नी के साथ मनसा देवी मंदिर में मत्था टेका और हवन यज्ञ में आहुति डाली
*इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
सीएम ने कहा प्रदेश वासियों नवरात्रों की शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ
माता के नवरात्र होते है ,नवरात्र में एक नई ऊर्जा का संचालन होता है , हमारी प्रकृति में नई ऊर्जा आती है नई फसल भी आती है
नवरात्र हर व्यक्ति के जीवन मे सुख सम्रद्धि लेकर आएं ये कामना करता हूँ
सीएम ने कहा आज ईद का भी पर्व है ईद के पर्व पर प्रदेश वासियों को बधाई
सीएम ने कहा हमें बभारत को विकसित भारत की ओर लेकर जाने का संकल्प लेना चाहिए
प्रदेश वासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देता हूँ
सीएम ने कहा गरीब व्यक्ति को भी जन धन खाते खोलकर बैंक में जाने का मौका मिला
केंद्र सरकार के बहुत से कार्य है जिनका सीधा लाभ लोगों को पहुँचा है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के विकास कार्यों का जिक्र किया
सीएम ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार में हर वर्ग के हित में 10 साल में काम किया है
युवाओ के रोजगार ,महिलाओं की सशक्तिकरण , उद्योगीकरण और किसानों समेत सभी के लिए सरकार ने योजनाएं बनाकर काम किया — सीएम नायब सिंह सैनी
हरियाणा में कुछ जगहों पर बीजेपी उम्मीदवारों का किसानों के विरोध करने पर बोले सीएम
सीएम ने कहा अपील करना चाहूंगा चुनाव लोकतंत्र का पर्व है , इसमें इस किसी तरह का विरोध ठीक नही है
किसको वोट देना है ये लोग फैसला लेते है
हर नेता अपनी बात रखता है और सभी को अधिकार भी है– सीएम नायब सिंह सैनी
एक निष्पक्ष सरकार बनाने के लिए लोगों की अपेक्षा होती है
लोकतंत्र के पर्व को हमको मिलकर मानना चाहिए — सीएम नायब सिंह सैनी
—
सीएम ने कहा मैं चुनाव प्रचार के लिए कल उत्तराखंड जाऊंगा
सीएम ने कहा मैंने अपनी उपलब्धता की डेट हाई कमान को दे दी है उसके बाद अलग – अलग जगहों पर चुनाव कार्यक्रम में जाएंगे
सीएम ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर भृष्टाचार की गति तेज होती है और बीजेपी सरकार बनने पर विकास की गति तेज होगी
सीएम ने कहा कांग्रेस के चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नही मिल रहे है पकड़कर उम्मीदवार लाने पड़ रहे है
कांग्रेस के कुछ नेता चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं एक दूसरे के ऊपर चुनाव लड़ने की बात कह कर चुनाव से बच रहे हैं– सीएम नायब सिंह सैनी