लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह (Nishan Singh) ने 8 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया. निशान सिंह के साथ ही दो अन्य नेताओं ने भी पार्टी छोड़ दी थी. वहीं, निशान सिंह के इस्तीफे पर पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की प्रतिक्रिया आई है. चौटाला ने कहा कि मैंने तो तीन महीने पहले ही कहा था कि चुनाव का मौसम आने वाला है और बहुत लोग जाएंगे और बहुत लोग आएंगे.
दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ”कल देर रात निशान सिंह जी के इस्तीफे की कॉपी मिली है.राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम चिट्ठी है. वह स्वीकार करते हैं या नहीं, यह उनका निर्णय होगा. मैं उनको भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं. पार्टी अपना काम करेगी. मैंने तीन महीने पहले भी कहा था कि चुनाव का मौसम आ रहा है. इस मौसम में बहुत लोग जाएंगे और बहुत लोग आएंगे, राजनीतिक तौर पर पार्टी की दिशा वही है जिस पर पांच-साढ़े पांच साल से काम हुआ है. आगे भी पार्टी को उसी तरह आगे ले जाने का काम करेंगे.”
निशान सिंह ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने पार्टी को मौखिक रूप से भी बता दिया है कि वह पद छोड़ रहे हैं और पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि वह आगे किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे या उनकी राजनीतिक दिशा क्या होगी, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.
जेजेपी चीफ ने घर वापसी की जताई थी इच्छा
जेजेपी में दलबदल तब शुरू हुआ है जब पार्टी हरियाणा की सत्ता से बाहर हो गई है. 2019 में जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन दिया था. इसके बाद हरियाणा में सरकार बनी थी. हालांकि पिछले महीने ही बीजेपी ने नेतृत्व में परिवर्तन कर नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया और इसके साथ ही जेजेपी के साथ गठबंधन भी टूट गया. उधर, गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी चीफ ने दोबारा इंडियन नेशनल लोकदल में जाने की इच्छा जताई है.
#WATCH | Panipat: On JJP Haryana President Nishan Singh’s resignation, party leader and Former Deputy CM of Haryana Dushyant Chautala says, "Late last night I received a digital copy of Nishan Singh's resignation. The decision lies with the National president since the letter was… pic.twitter.com/MJ6jcwEI2R
— ANI (@ANI) April 10, 2024