हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बाद अब राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जहां हिमाचल प्रदेश में गुरुवार शाम को भूकंप आया तो वहीं जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं राजस्थान में शुक्रवार-शनिवार रात की दरम्यान भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 1.29 बजे राजस्थान के पाली में भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए. जब भूकंप आया तब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. जिसके चलते लोगों को भूकंप के झटकों का अहसास तक नहीं हुआ.
कश्मीर में कल दो बार आया भूकंप
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में दो बार भूकंप के झटके आए. केंद्र शासित प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार रात करीब 11 बजे किश्तवाड़ में धरती हिली, तो वहीं सुबह के समय डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं उससे पहले गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. जिससे लोग दहशत में आ गए.
An earthquake of magnitude 3.7 on the Richter Scale hit Pali, Rajasthan, at 01.29 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/ye1z0y6VUl
— ANI (@ANI) April 5, 2024