पूरी दुनिया में भूकंप के तजे झटके एक के बाद एक घटनाएं देखनों को मिल रहे हैं. ताजा मामला अमेरिका का है. यहां शुक्रवार की भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये झटके न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में महसूस किए गए हैं. आपको बता दें कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसका केंद्र जमीन से 10 किलो मीटर नीचे था. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो न्यूयॉर्क में ये झटके शुक्रवार 5 अप्रैल की सुबह महसूस किए गए. यहां रिक्टर स्केल पर ये झटके 4.7 की रही. इसके झटके बाद बिल्डिंग कांप गई. जिसके बाद लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए. हालांकि शुरुआत में ये यूरोपीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि ये झटके 5.5 की तीव्रता के साथ थे.
An earthquake of magnitude 5.5 struck New York and New Jersey. The quake was at a depth of 10 kilometres (6.21 miles)reports Reuters citing the European Mediterranean Seismological Centre
— ANI (@ANI) April 5, 2024