*पूर्व मंत्री अनिल विज ने कार की डिग्गी में किशोर का शव मिलने के मामले में एसपी को पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई को कहा*
*पूर्व मंत्री अनिल विज ने किशोर का शव मिलने के मामले में एसपी को पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई को कहा*
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी दुधला मंडी में चौदह साल के किशोर का शव कार की डिग्गी में मिलने के मामले में कहा कि किशोर दो-तीन दिन से लापता था, उसकी पुलिस में रपट दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने बताया कि दुधला में कार की डिग्गी में किशोर की लाश मिली है। उन्होंने कहा कि “मैने सीएमओ अम्बाला को शव का पोस्टमार्टम बोर्ड बनाकर करने को कहा है और अम्बाला एसपी को मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने को कहा है”।