– ₹10000 की रिश्वत के आरोप में फरीदाबाद में कार्यरत जीएसटी इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज
फ़रीदाबाद 5 अप्रैल। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की फरीदाबाद टीम द्वारा ₹10000 की रिश्वत के आरोप में जीएसटी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मीणा पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए रेड डाली जहां से आरोपी सुरेश रिश्वत के पैसे लेकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद स्थित एसीबी पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है । इस मामले में आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।