राजस्थान में मौसम के साथ-साथ सियासी पारा भी गरमा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के नज़दीक आने के साथ ही कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों से जुड़ी राजनीतिक हलचलें रफ़्तार पकड़ रही हैं। इसी क्रम में भाजपा के टॉप-टू स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राजस्थान में सक्रीय हो गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय प्रदेश प्रवास ख़त्म करके दिल्ली लौटने के कुछ ही घंटों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री होने जा रही है। प्रधानमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की कोटपूतली में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
pm modi Kotputli Rajasthan Visit : लोकसभा चुनाव की पहली सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में भाजपा ने पिछले वर्ष के आखिर में ही विधानसभा चुनाव में बहुमत जीत के साथ राजस्थान में ‘कमल’ खिलाया है। ‘डबल इंजन’ सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री वैसे तो जनवरी माह में प्रदेश दौरे पर जयपुर आ चुके हैं, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ उनका ये दौरा राजनीतिक नहीं था। ऐसे में प्रधानमंत्री का आज का दौरा विधानसभा चुनाव के बाद पहला राजनीतिक दौरा होने के साथ ही लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के लिहाज़ से भी पहला प्रदेश दौरा है। यही कारण है कि इस बार का प्रधानमंत्री दौरा बेहद ख़ास भाई है और इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।
PM Modi Kotputli Rajasthan Visit : एक सभा, तीन जगह निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर बाद जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में स्थित कोटपूतली से चुनावी शंखनाद करेंगे। इस एक सभा से वे तीन लोकसभा क्षेत्रों की जनता को साधने की कोशिश करेंगे। उनका मुख्य फोकस जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर रहेगा, साथ ही वे इस क्षेत्र से सटी सीकर और अलवर लोकसभा क्षेत्रों को भी साधेंगे। भाजपा ने इन तीन लोकसभा की कुल 10 विस सीटों से मतदाताओं को सभा में आमंत्रित किया है।
PM Modi Kotputli Rajasthan Visit : जयपुर ग्रामीण में रही मिली-जुली स्थिति
विधानसभा चुनावों में जयपुर लोकसभा क्षेत्र की 8 में से 5 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। लेकिन 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल वोटों का प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा रहा था। विधानसभा चुनावों में इन 8 विस क्षेत्रों में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले 26 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। हालांकि, पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा को जो मत मिले हैं, वे कांग्रेस के मुकाबले बहुत ज्यादा है।
वहीं 2014 के लोकसभा चुनावों में जयपुर ग्रामीण के भाजपा प्रत्याशी को 62 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को तीस प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे। इसी तरह से 2019 में भाजपा प्रत्याशी को यहां 64 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को यहां से 34 प्रतिशत से कम वोट मिले थे।
PM Modi Kotputli Rajasthan Visit : पांच को चूरू, छह को नागौर आएंगे पीएम
पीएम के अगले दो दौरे भी तय हो गए हैं। पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री मोदी चूरू में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। छह अप्रेल को वे नागौर में सभा को सम्बोधित करेंगे। छह को सभा कहां होगी। पार्टी अभी स्थान चयन में लगी हुई है।
पहले जयपुर, फिर पहुंचेंगे कोटपूतली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली सभा में जाने से पहले जयपुर आएंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब लगभग 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां से हेलीकॉप्टर से कोटपूतली के लिए रवाना हो जाएंगे।
संभावित मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम —
– दोपहर 2:30 बजे – जयपुर एयरपोर्ट में आगमन (विशेष विमान)
– दोपहर 2:35 बजे – कोटपूतली के लिए रवानगी (हेलीकॉप्टर)
– दोपहर 2:45 बजे – कोटपूतली में आगमन
– शाम 4 बजे – यूपी के बिजनौर रवानगी