चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पूरे देश ने कल राम लीला मैदान में भ्रष्टाचार के भाईचारे का एक दृश्य देखा है
जिस प्रकार से मोदी सरकार को घमण्डिया गठबंधन तंज कसा रहा था ये पूरे देश ने देखा है
ऐसा महसुस हो रहा था सब घोटालेबाज मिलकर आगे भी घोटाला करने की चर्चा कर रहे थे– सीएम नायब सैनी
यह गठबंधन नही ठंगबंधन है रैली में खुद के लिए गठबंधन कहा है यह भी देखने को मिला
दिल्ली में इंडी गठबंधन की रैली पर बोले सीएम नायब सैनी
आप पार्टी सुप्रीमो की गिरफ्तारी के समर्थन में रैली हो रही है, कांग्रेस कहती है यह सभी के समर्थन की रैली हैं
दिल्ली में गठबंधन पंजाब में हम आपके कौन है
बंगाल और बिहार में गठबंधन से लड़ने से इंकार कर दिया है– सीएम नायब सैनी
कांग्रेस और आप छोड़कर सांसद और विधायक जा रहे है– सीएम नायब सैनी
पिछले दिनों देखा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई भाव नही दे रहा है
इस गठबंधन के काम है जितना हो सके लूटो, देश को बदनाम करो
जांच एजेंसिया जब नोटिस दे तो इग्नोर करो, कोर्ट की फटकार लगे तो विक्टिम कार्ड खोल खेलो– सीएम नायब सैनी
जोर जोर से बोलो छाती पीट पीट कर बोलो भ्रस्टाचारियो के काम है यह गठबंधन का काम है– सीएम नायब सैनी
इंडी गठबंधन के लोग या तो जेल में है या बेल पर है– सीएम नायब सैनी
गठबंधन के नेता देश तोड़ने की बात करते हैं– सीएम नायब सैनी
यह देश की शक्ति का अपमान करते है, उदय निधि स्टॅलिन के बयान पर चुप रहते है, लेकिन सजा पर सवाल उठाते है– सीएम नायब सैनी
यह झूठे आरोप लगाते है बाद में माफी मांगते है– सीएम नायब सैनी
हर एक चेहरे पर घोटाले और भ्रष्टाचार का काला धब्बा है– सीएम नायब सैनी
सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, शाहजहां सेठ, लालू प्रसाद यादव सब पर मामले है तो क्या इंडी गठबंधन की यह रैली किस बात की है
इनका भ्रस्टाचार ही शिष्टाचार बन गया है– सीएम नायब सैनी
कोर्ट में दलीलें काम नही आती तो बाहर हो हल्ला मचाना है
— सीएम नायब सैनी
आकाश से लेकर पाताल तक जिस कांग्रेस पर घोटाले ही घोटाले के आरोप है। देश के लोकतंत्र को बदनाम करने तक के इनपर आरोप लगे हुए है। और यह गर्व से बताते नही थकते
आप के नेता खुले आम कहा करते थे, केजरीवाल कहते थे आरोप भी लगे तो राजनीति छोड़ दुगा लेकिन जेल जाने के बाद भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नही।
जिस पार्टी के नेता कहते थे मैं आम आदमी हु वह कोर्ट में कह रहे है मुझे रिमांड पर क्यों लिया है मैं तो मुख्यमंत्री हूं– सीएम नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इंडी गठबंधन के नेताओ पर निशाना
आरजेडी चारा घोटाले से लेकर लैंड फ़ॉर जॉब से लेकर हर घोटाले में इनका नाम है
बिहार पर वर्षों तक राज करने वाली राजद ने बिहार के लोगो को सिर्फ भ्रस्टाचार ही दिखाया है
लालू का लक्ष्य सिर्फ अपने परिवार को राजतंत्र की सीढ़ियां चढ़ना है– सीएम नायब सिंह सैनी
जो पार्टी कभी कांग्रेस को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी कहती थी आज उन्ही की साथी बनी हुई है– सीएम नायब सिंह सैनी
समाजवादी का नाम लेकर चलने वाली पार्टी को समाज की चिंता नही सिर्फ अपने परिवार की चिंता है– सीएम नायब सिंह सैनी
मुलायम यादव ने राम भक्तों पर गोलियां चलाने का काम किया था– सीएम नायब सिंह सैनी
हेमंत शोरेण अवैध खनन करके गरीब आदिवासियों का हक खाने का काम किया– सीएम नायब सिंह सैनी
झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियो के हितैषी होने का स्वांग रचती है, दूसरी तरफ इनके पास से लक्ज़री गाड़िया प्राप्त होती है– सीएम नायब सिंह सैनी
डीएमके जो 2जी घोटाले से लेकर हर घोटाले में शामिल रहे–सीएम नायब सैनी
डीएमके के प्रवक्ता ने कहा था बिहार के लोग कम पढ़े लिखे होने की बजह से सनातन धर्म का पालन करते है साथ ही कई तरह की अभद्र टिप्पणियां सनातन धर्म को लेकर की गई– सीएम नायब सिंह सैनी
टीएमसी तो कट मनी और हफ्ता वसूली का अड्डा है फिर भी खुद को पाक साफ बताते है– सीएम नायब सिंह सैनी
बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर ममता बनर्जी की चुप्पी मौन स्वीकृति है
ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति है, रोहंगिया के पक्के समर्थक CAA कल लागू नही करने की बात कहते है– सीएम नायब सिंह सैनी
*ये है भ्रस्टाचार का भाईचारा इसको लगता है भ्रस्टाचार प्यारा– सीएम नायब सिंह सैनी*
आप के जेल वाले मुख्यमंत्री कहा करते थे, फर्स्ट रेजिग्नेशन then इन्वेस्टीगेशन
अब है फॉरगेट रेसिग्नशन वे वांट जॉइंट इन्वेस्टीगेशन यह केजरीवाल के शब्द है– सीएम नायब सिंह सैनी
सभी घमण्डिया लोग राम लीला मैदान में इकठा हुए है इनकी लड़ाई देश के विकास की नही है इनकी लड़ाई भ्रस्टाचारियो को बचाने की है– सीएम नायब सिंह सैनी
ओला वृष्टि को लेकर हमने पोर्टल खोल दिए है, चाहे गिरदावरी की बात है किसानों को उसका मुहावजा दिया जाए– सीएम नायब सिंह सैनी
सभी मंडियों में गेहूं की परचेस को लेकर किसानों को परेशानी नही आये इसको लेकर अधिकरियों को निर्देश दे दिए जा चुके है– सीएम नायब सिंह सैनी
अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है उस पर कानून अपने आप काम करेगा, 2014 से पहले कानून को दांव पर लगाकर काम किये जाते थे– सीएम नायब सिंह सैनी
बीजेपी एक दल है और इसमे लोग कांग्रेस के भी जॉइन कर रहे है जिन लोगो की आवाज कांग्रेस में दबा दी जाती थी उनको जॉइन करवा रहे है और भी लोग जॉइन कर रहे है– सीएम नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा अहंकार कांग्रेस के अंदर था वह कांग्रेस को ले डूबा है
जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल रामलीला मैदान में हुई यह पीएम मोदी पर नही बल्कि उन्ही पर सूट करती है
मेरे ऊपर भी इंडी गठबंधन के नेता ने आरोप लगाए थे, परंतु किसी ने उसको कह दिया मैं कुरुक्षेत्र से गायब रहा
जब बार बार नोटिस ईडी भेज रही है आलम तो यह हों गया बिल्ली से बचने के लिए कबूतर ने आंखे बंद कर ली– सीएम नायब सैनी
हरियाणा की 10 की 10 लोकसाभा सीटें जीतकर पीएम मोदी की झोली में डालेंगे
हमारे मंत्रीयो ने लगातार शंभु बॉर्डर ओर बैठे किसानों के प्रतिनिधियों से बातचीत की है और उन्हें आश्वासन दिया है जल्द ही इनकी मांगो का समाधान हो जाएगा– सीएम नायब सैनी