चंड़ीगढ़ ब्रेकिंग
प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र के प्रधान दर्शन लाडवा की प्रेसवार्ता।
बीसी- ए समाज की हर राजनीतिक दल में अनदेखी होती है, इसके विरोध में हम आवाज बुलंद करने प्रेसवार्ता कर रहे है।
हिसार लोकसभा सीट कुम्हार समाज को दी जाए।।
कुम्हार समाज की वोट 2 लाख 70 हजार है हिसार लोकसभा में।
सुनीता शिल्पा वर्मा हमारी उम्मीदवार है, जो 20 साल से कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता है।
हमारी कांग्रेस पार्टी से अनुरोध है कि हिसार लोकसभा सीट से सुनीता वर्मा को टिकट दिया जाए।
जिसको लेकर हमने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को भी मेल की है।
मेरी मांग है कि महिला को हर फील्ड में काफी संघर्ष करना पड़ता है- सुनीता शिल्पा वर्मा।
हिसार की ही सीट ऐसी है जिसमे कुम्हारों के वोट सर्वाधिक है, यदि कांग्रेस मुझे मौका देती है हिसार लोकसभा सीट से तो महिलाओं के लिए सर्वाधिक कार्य करूंगी। मेरी मांग है कि कांग्रेस मुझे हिसार लोकसभा सीट से प्रत्यासी बनाये- सुनीता शिल्पा वर्मा