शनिवार देर शाम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी आठवीं लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में पंजाब-पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उम्मीदवारों के नाम है। अभिनेता सनी देओल का टिकट गुरदासपुर लोकसभा सीट से कट गया है,
➡उड़ीसा, पंजाब के प्रत्याशियों की सूची जारी की
➡पश्चिम बंगाल के प्रत्याशियों की सूची जारी की
➡गुरदासपुर से दिनेश सिंह उम्मीदवार बने
➡गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा
➡फरीदकोट से हंसराज हंस को मिला टिकट
➡पटियाला से परनीत कौर को मिला टिकट
➡जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार
➡अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू उम्मीदवार
➡लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू को टिकट
➡जाजपुर से रबिंद्र नारायण बेहरा को टिकट
➡कंधमाल सुकांत कुमार पाणिग्रही को टिकट
➡कटक से भर्तृहरि महताब को मिला टिकट
➡झारग्राम से डॉ. प्रणत टुडू को मिला टिकट
➡बीरभूम से देबाशीष धर को मिला टिकट.
वरुण गांधी का भी कटा था टिकट
इससे पहले जारी सूची में यूपी की पीलीभीत सीट से वरुण गांधी का टिकट कट गया है। उनकी जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र सीट से कुछ देर पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले नवीन जिंदल को उतारा गया है। पांचवी लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने 111 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।