टी20 वर्ल्डकप 2024 के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ही यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक किसी भी देश ने अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि उम्मीद है कि इंडियम प्रीमियर लीग 2024 के बीच में ही भारतीय टीम का ऐलान होगा। जय शाह ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप 2024 खेलेगी।
अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्डकप 2024 में विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि इस बयान को वह ज्यादा समझा नहीं पाए क्योंकि टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी मौजूद है तो टीम इंडिया की टी20 स्कीन ऑफ थिंग में फिट बैठते हैं। कोहली टी20 वर्ल्डकप खेलेंगे भी या नहीं यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।
इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली तीनों फॉर्मेट के काफी बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्डकप के संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली थी, उसे देखने के बाद कोई भी उन्हें वर्ल्डकप की टीम से बाहर नहीं देखना चाहेगा। लेकिन अगर विराट कोहली ओपनिंग करते हैं तो फिर मिडल ऑर्डर अनुभनहीन नजर आएगा। ऐसे में इसकी बहुत कम उम्मीद है कि कोहली टी20 वर्ल्डकप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग करें।
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रूव जुरेल/जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई।