प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के गहन बलिदान को याद किया और कहा कि वह यह हर किसी को करुणा और क्षमा का पाठ सिखाते हैं। ईसाई धर्म के अनुयाईयों का मानना है कि प्रभु यीशु ने इंसानों की भलाई के लिए ही अपनी जान कुर्बान कर दी थी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज गुड फ्राइडे पर हम ईसा मसीह के गहन बलिदान को याद करते हैं। उन्होंने हमें करुणा और क्षमा का पाठ सिखाया है। उसमें हर किसी को शक्ति मिलती है।
क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे
गुड फ्राइडे को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाइबल के मुताबिक इस दिन प्रभु यीशु मसीह को क्रॉस पर चढ़ाया गया था। इस दिन ईसाई धर्म के लोग भगवान यीशु को मिली यातनाओं को याद करते हुए काले कपड़े पहनते हैं।साथ ही यीशु मसीह के बलिदान को याद करते हैं। इस दिन को मनाने का मकसद है कि इंसान भी ईसा मसीह की तरह लोगों को माफ करने की और दया करने की भावना पैदा करें।