हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस और लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंची हैं. मंडी लोकसभा सीट से ही बीजेपी ने उनको चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है.
कंगना ने यहां पर एक रोड शो किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ नजर आई. कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप देख सकते हैं कि क्या भीड़ उमड़ी है, कितने लोग आए हैं और कितने लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी को रिप्रजेंट करेगी.
कंगना रनौत ने आगे कहा कि विकास हमारा सबसे अहम मुद्दा है और बीजेपी की जो लीडरशिप है, हमारे लीडर नरेंद्र मोदी हमें जिस तरह से गाइड करेंगे, हम उसमें कोई कमी नही छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे मंडी की जनता दिखा देगी कि हम लोगों के दिन में क्या है.
मंडी में ही हुई था कंगना का जन्म
पॉलिटिक्स पर खुलकर विचार रखने वाली कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था. उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं. इनका परिवार पहले से ही राजनीति से जुड़ा रहा है. इनके परदादा सरजू सिंह रनौत विधायक थे. हालांकि इनके बाद कोई राजनीति में सक्रिय नहीं रहा. कंगना चंडीगढ़ से पढ़ी हैं. परिवार कंगना को डॉक्टर बनाना चाहता था, लेकिन कंगना ने AIPMT (अब NEET) का एग्जाम नहीं दिया.
बॉलीवुड में एंट्री
कंगना अपने लाइफ में कुछ अलग करना चाहती थीं. इसी की हसरत लिए वो 16 साल की उम्र में ही घर से भाग गईं. शुरुआत में तो उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया और बिना गॉडफादर के अपनी एक पहचान बनाई. आज ये एक मूवी करने के लिए कई एक्ट्रेस से भी ज्यादा फीस लेती हैं.
कितनी अमीर हैं कंगना?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंगना रनौत की नेटवर्थ (Kangana Ranaut Net Worth) करीब 95 करोड़ रुपये है. कंगना एक फिल्म करने के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये तक लेती हैं, जिस कारण उनकी गिनती बॉलीवुड के महंगी अभिनेत्रियों में होती है. कहा जाता है कि उन्होंने अपनी हालिया फिल्म थलाइवी के लिए 24 करोड़ रुपये वसूले थे.
फिल्म के अलावा कंगना रनौत कई ब्रांड से भी जुड़ी हुई हैं. वो एक विज्ञापन के लिए 3-3.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वे एक निर्देशक और निर्माता भी हैं, जिससे भी उनकी आय बढ़ी है.
हिमाचल के मनाली में कंगना के पास एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, मुंबई में पांच बेडरूम का एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा पाली हिल में एक बड़ा ऑफिस है, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है.