Punjab News: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हमें एक मिनट भी इसके जाने का अफसोस नहीं हुआ. कुछ लोगों के जाने का हमें पहले अफसोस हुआ था. लेकिन, इनके जाने का नहीं हुआ. इनके जाने से तो हमें शांति मिली है.
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि लोग पहले ही समझते थे कि कैसे इनको जवाब दे दिया जाए, हमें तो ये मौका भी नहीं मिला, खुद ही भागकर छोड़ गए बहुत अच्छा हुआ चले गए. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह जहां भी बैठे हैं वो अपने पोते (रवनीत बिट्टू) के इस कदम पर क्या सोचते होंगे.
‘आपने अपने हाथ से अपनी गर्दन काट ली’
कांग्रेस नेता ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू को मैं इतना कहना चाहूंगा कि आपने जो कदम उठाया है, उसके हिसाब से आपने अपने हाथ से अपनी गर्दन काट ली. उन्होंने कहा कि अब मुझे यकीन है कि ये बीजेपी की तरफ से इलेक्शन लड़ेंगे. लेकिन, पंजाब के लोग गद्दारी करने वाले लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे. इसका रिजल्ट इसी लोकसभा चुनाव में इनको मिल जाएगा. बिट्टू को लेकर बाजवा ने कहा कि कल तक तो आप रैली कर रहे थे, कांग्रेस के हक की बात कर रहे थे. कम से कम आपमें दम होता तो बताकर तो जाते कि मैं जा रहा हूं. सुबह पता चला कि आप तो बीजेपी की स्टेज पर बैठे हुए हो. इससे अफसोसनाक बात क्या हो सकती है.
रवनीत सिंह बिट्टू का एंटी सिख चेहरा बीजेपी को और भी नुकसान पहुंचाएगा. इनको जो सिक्योरिटी मिली हुई है, घर मिले हुए हैं, उन सुविधाओं को रखने के लिए कि आने वाले टाइम में जेड प्लस सिक्योरिटी और अन्य सुविधाएं ना छिन जाएं. इसलिए वो कांग्रेस छोड़कर गए हैं. ये घर जरूर इनके पास रह जाएंगे, लेकिन आने वाले समय में पंजाबी इन्हें बेघर कर देंगे.
परगट सिंह की भी आई प्रतिक्रिया
रवनीत सिंह बिट्टू के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता परगट सिंह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रवनीत बिट्टू राहुल गांधी की राजनीति के खिलाफ हैं. मुझे खुशी है कि उन्होंने जिसकी लाइन ली थी, उसी तरफ चले गए. इससे कांग्रेस कमजोर नहीं होगी, बल्कि नए चेहरों को मौका मिलेगा. ऐसे लोग सिर्फ खुद से प्यार करते हैं, पंजाब से नहीं.