AAP Protest continues: दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासी तूफान उठा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथों केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी इसे केंद्र की बीजेपी सरकार की साजिश बता कर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.
मंगलवार (26 मार्च) के बाद बुधवार (27 मार्च) को भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतरकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. “मैं भी केजरीवाल” लिखी टीशर्ट पहनकर सड़कों पर उतरे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है.
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सब लोग आज ‘मैं भी केजरीवाल’ की टी शर्ट पहनकर आए हैं और बीजेपी की तानाशाही का विरोध कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं है, आने वाले दिनों में पूरा भारत अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खड़ा होगा.”
रामलीला मैदान में भी होगा I.N.D.I.A का प्रदर्शन
बता दे कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के तहत 31 मार्च को रामलीला मैदान में महारैली का ऐलान किया है. आप की दिल्ली इकाई के संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लुसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के कई प्रमुख नेता महारैली में भाग लेंगे, जिसमें भारी तादाद में लोग उपस्थित होंगे.
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने बताया है भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड
बता दें कि आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने बयान जारी कर कहा है कि आबकारी नीति में बदलाव कर दिल्ली सरकार के कोष को खाली करने और भ्रष्टाचार को अंजाम देने के मामले में अरविंद केजरीवाल मुख्य सरगना रहे हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी और मुख्यमंत्री पद का इस्तेमाल भ्रष्टाचार को छिपाने और जांच से बचने के लिए किया है. इधर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर सुनवाई हो रही है.