होली निपटते ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सत्ता संग्राम तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मेरठ से यूपी में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे।
इस तरह रालोद और भाजपा गठबंधन की यह पहली रैली होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को मेरठ और आसपास की लोकसभा सीटों की चुनावी रैली कर आगाज करेंगे।
पीएम मोदी की रैली के स्थान को लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है। प्रधानमंत्री की यात्रा का कोई ऑफिशियल कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन भाजपाई 31 तारीख की सभा तय मान रहे हैं। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल दो स्थानों का निरीक्षण किया गया है, जलद ही स्थान तय कर लिया जाएगा। इससे पहले बुधवार को सीएम योगी भी मेरठ आ रहे हैं। सीएम योगी पांच दिनों में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों का दौरा करने वाले हैं। इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
तीसरी बार मोदी मेरठ से करेंगे शुरुआत
वर्ष 2014, 2019 के बाद अब तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ से चुनावी आगाज करेंगे। 2014 में उन्होंने शताब्दीनगर के माधवकुंज में शंखनाद रैली से चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया था। 2019 में मेरठ में विजय संकल्प रैली से चुनाव प्रचार का आगाज किया था। तब उन्होंने मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौर लोकसभा क्षेत्रों की रैली की थी।
अब तीसरी बार प्रधानमंत्री 31 मार्च को मेरठ में रैली से चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं। अभी यह तय नहीं है कि मेरठ की रैली कितनी लोकसभा सीटों की होगी, लेकिन मामना जा रहा है कि मेरठ-सहारनपुर मंडल के साथ मुरादाबाद मंडल के प्रत्याशी भी यहां की चुनावी सभा में शामिल होंगे।