Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब में बीजेपी और अकाली दल (SAD) के बीच गठबंधन को लेकर जारी अटकलों पर विराम लग गया है. बीजेपी ने मंगलवार (26 मार्च) को ऐलान किया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी. पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक वीडिया संदेश के जरिए खुद इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पंजाब के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है.
सुनील जाखड़ ने कहा, “ये फैसला पार्टी ने लोगों की राय, पार्टी कार्यकर्ताओं की राय, नेताओं की राय को लेकर, पंजाब की किसानी, पंजाब के व्यापारी, पंजाब के संगतकार, पंजाब के मजदूर, पंजाब का पिछड़ा वर्ग सभी के उज्जवल भविष्य के लिए ये फैसला लिया गया है. क्योंकि, जो काम बीजेपी पार्टी ने पीएम मोदी की रहनुमायी में पंजाब के लिए किए है वो किसी से छुपे नहीं है.”
सुनील जाखड़ ने और क्या कहा?
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, “किसान के फसलों का एक-एक दाना पिछले 10 सालों में लिया गया है. एमएसपी की भुगतान उनके खाते के अंदर हफ्ते के अंदर-अंदर उनके खातों में पहुंची है. करतारपुर साहिब में लोग खुले दर्शनों की सदियों से मांग कर रहे थे वो भी पीएम मोदी की ओर से पूरी की गई है. पंजाब का सुनहरा भविष्य ये मानके की, पंजाब की सुरक्षा, पंजाब के सरहद पर अमन शांति को मजबूत रखने के लिए भी ये फैसला लिया गया है. मुझे पूरा यकीन है कि आने वाली एक जून को पंजाब के लोग बीजेपी को और मजबूत बनाके देश की उन्नति में पंजाब का योगदान बीजेपी को वोट देकर करेंगे.”
अकाली दल ने क्यों किया था बीजेपी से किनारा?
बता दें कि पंजाब में अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन की खूब चर्चाएं थीं, जिसपर अब सुनील जाखड़ की प्रतिक्रिया आने पर पूरी तरह से विराम लग गया है. इससे पहले साल 2019 में अकाली दल ने एनडीए में रहकर ही चुनाव लड़ा था. फिर साल 2020-21 में किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल ने बीजेपी से किनारा कर लिया था.