Punjab News: पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक नेटवर्क को बड़ा झटका दिया गया है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट और अंतरराज्यीय गिरोह सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जालंधर पुलिस को जांच के बाद दोनों मामलों में भारी मात्रा में हथियार और नशीली दवाएं बरामद हुई है. पुलिस गिरफ्त में आए 4 आरोपियों से 12 मैगजीन के साथ 8 हथियार जब्त किए गए है.
डीजीपी गौरव यादव के अनुसार कुल जब्त हथियारों की संख्या 25 हो गई है. वहीं एक कूरियर कंपनी संचालक को 2 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिससे अफीम की कुल बरामदगी 29 किलोग्राम हो गई है.
हथियारों की सप्लाई करते थे आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी हथियारों की सप्लाई करते थे. पुलिस जल्द ही अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों की निशानदेही पर और हथियारों की बरामदगी हो सकती है.
In a major blow to International Narcotic networks, Jalandhar Commissionerate Police breaks the backbone of organised network of International Drug Smuggling syndicate & inter-state gun running racket.
Huge haul of weapons and drug recovered in both the cases after… pic.twitter.com/cKBYt90wyf
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 24, 2024
इस महीने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गों की हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इसी महीने पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान अंकित, अजय सिंह उर्फ अजयपाल और लखविंदर उर्फ लकी के रूप में हुई थी. आरोपी अंकित पर नवंबर 2023 में हरियाणा के भिवानी में गैंगस्टर जय कुमार उर्फ बहादुर की हत्या में शामिल होने का आरोप है तभी से वो फरार चल रहा था.
उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने इनाम भी रखा था. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों को फरार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा द्वारा नियंत्रित किया गया था. उन्हें प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की हत्याओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था.