Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। इस मुकाबले में सबकी नजर विराट कोहली और एमएस धोनी पर टिकी हैं, जो पहले ही मुकाबले में बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। यह मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वह आज सिर्फ 6 रन बनाकर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेला था, जो इसी साल जनवरी में खेला गया था. उससे पहले कोहली ने आईपीएल और टी20 वर्ल्डकप में मुकाबले खेले थे। वह अब तक टी20 क्रिकेट में 11994 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 शतक और 91 अर्धशतक शामिल है। कोहली सिर्फ 6 रन बनाते ही 12000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टी20 क्रिकेट में कोहली सुपरहिट
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 117 मैच खेले हैं और 51 की औसत से 4037 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने 237 आईपीएल मैचों में 7263 रन ठोक दिए हैं। कोहली का औसत आईपीएल में 37 के आसपास का है लेकिन वह यहां 7 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं।
वॉर्नर का टूट सकता है रिकॉर्ड
विराट कोहली अगर चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में 72 रन की पारी खेलते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पछाड़ देंगे। वॉर्नर ने 370 टी20 मैचों में 37 की औसत से 12065 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं और वह 426 मैचों में 11156 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने 7 शतक और 74 अर्धशतकीय पारी खेली है।
धोनी के नाम हो सकते हैं दो बड़े कारनामे
दूसरी ओर चेपॉक में खेले जाने वाले मुकाबले में धोनी भी एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। टी20 क्रिकेट में धोनी के नाम 7271 रन दर्ज हैं। अगर वह आज दो रन बना लेते हैं तो 7272 रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ देंगे। यही नहीं धोनी के नाम टी20 में 296 शिकार दर्ज हैं. अगर वह 4 शिकार और कर लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 300 शिकार करने वाले पहवे खिलाड़ी बन जाएंगे।