लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बजने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। बुधवार को शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। राज्यसभा सांसद राउत ने देश के प्रधानमंत्री की तुलना सीधे औरंगजेब से कर दी। जिसके बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा छिड़ गई।
संजय राउत की इस आलोचना पर अब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की है। उन्होंने बुधवार को एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूरे विपक्ष पर निशाना साधा है। इससे पहले बीजेपी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता प्रधानमंत्री पर ऐसे हमलों का बखूबी जवाब देगी।
पीएम मोदी ने राउत की इस टिप्पणी का अपने अलग अंदाज में जवाब दिया है। संजय राउत पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे विरोधी नए कीर्तिमान बना रहे है.. उन्होने मोदी को 104वीं गाली दी है… मुझे औरंगजेब कहकर नवाजा गया है.. मोदी की खोपड़ी उड़ाने का ऐलान किया गया है…”
मालूम हो कि महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा में कल एक रैली को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा था कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में पैदा हुए थे जबकि औरंगजेब वर्तमान गुजरात में पैदा हुआ था।
राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, ‘‘दाहोद (गुजरात) नामक एक जगह है जहां मोदी पैदा हुए। औरंगजेब भी वहीं पैदा हुआ था। इसलिए यह औरंगेजेबी प्रवृति गुजरात व दिल्ली से महाराष्ट्र पर चढ़ाई करने की कोशिश में है और शिवसेना के आत्मसम्मान के खिलाफ बढ़ रही है। यह मत कहिए कि मोदी आये हैं, कहिए कि औरंगजेब आया है। हम उन्हें दफन कर देंगे।’’
इस पर पलटवार करते हुए बाद में पीएम मोदी ने कहा, “हम अगले 25 साल का रोडमैप बना रहे हैं और अपने तीसरे टर्म के पहले 100 दिन का प्लान भी बना रहे हैं। दूसरी तरफ, जो हमारे विरोधी हैं वो भी नए कीर्तिमान बना रहे हैं। आज ही उन्होंने मोदी को 104वीं गाली दी है। औरंगजेब कह कर नवाजा गया है, मोदी की खोपड़ी उड़ाने का ऐलान किया गया है।“