चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्री मंडल विस्तार के फैसले के बीच पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विधानसभा सचिवालय पहुंचे
विज ने कहा विधानसभा की कमेटियों का सदस्य बनने के लिए विधानसभा पहुंचा हूं
मुझसे कोई संपर्क नही किया गया, अगर मुख्यमंत्री अंबाला कैंट स्तिथ मेरे आवास पहुंचते तो उन्हें चाय पिलाते
मैं बीजेपी का अनन्य भक्त हूं और मैं बिल्कुल भी नाराज नही हूं– विज
*अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था विज बहुत जल्दी नाराज होते है और जल्दी ही मान भी जाते है*
मुझे नही पता उन्होंने यह बयान क्यों दिया, कही पे निगाहे और कही पे निशाने वाली बात है
*मुझे बिल्कुल भी इल्म नही था प्रदेश का मुखिया बदला जा रहा है, मुझे भी मीटिंग में ही पता चला यह मेरे लिए एक बोम्बशेल था*– विज