पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद ने जेडीयू ज्वाइन कर लिया है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मिली जानकारी के अनुसार लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
लवली आनंद बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं। वह पहले आरजेडी का हिस्सा थीं। जेडीयू में शामिल होने के बाद लवली आनंद ने कहा, ”हम लोग पार्टी में आए हैं। पार्टी को मजबूत करेंगे। पार्टी का फैसला सर्वमान्य होगा। एक सीट नहीं चालीस सीट जिताएंगे।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लवली आनंद के परिवार के सभी सदस्य जिसमें कि खुद आनंद मोहन, दोनों बेटे चेतन आनंद और अंशुमान सहित सभी जेडीयू की सदस्यता जल्द लेने वाले हैं। हालांकि आज सिर्फ लवली आनंद ने सदस्यता ली है।
फ्लोर टेस्ट के दिन बदला पाला
बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद आरजेडी के विधायक और उनके बेटे चेतन आनंद फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला बदलकर जेडीयू के खेमे में चले गए थे। तभी से उनके जेडीयू में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं।
आनंद मोहन को कराया रिहा
आपको बता दें कि बिहार में राजपूत वोटर्स को साधने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ सरकार में रहते हुए एक बड़ा कदम उठाया था। सीएम नीतीश ने जेल अधिनियम में बदलाव कर जी. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा करा दिया था।
पहले से लगाए जा रहे थे कयास
जेल से रिहा होने के बाद से ही आनंद मोहन के जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। खुद आनंद मोहन ने भी कहा था कि सही मौका आने पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कर्ज उतारेंगे। लेकिन बिहार में हुए फ्लोर टेस्ट के बाद आनंद मोहन के जेडीयू में आने को लेकर अटकलें तेज हो गईं।
लवली आनंद का राजनीतिक करियर
लवली आनंद के राजनीतिक जीवन की शुरुआत उनके पति आनंद मोहन की बिहार पीपुल्स पार्टी की पहली उम्मीदवार के रूप में हुई थी। लवली ने पहली बार साल 1994 में बिहार की वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव जीता था और बिहार के पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी सांसद किशोरी सिन्हा को हराया था।
शिवहर से लड़ सकती हैं चुनाव
उसके बाद वो कांग्रेस, सपा और हम से भी चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार उनकी हार ही हुई है। माना जा रहा है कि इस बार जेडीयू उन्हें शिवहर सीट से लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है। आपको बता दें कि शिवहर सीट इस बार जेडीयू के पास चली गई है। यहां पर भाजपा की रमा देवी लगातार 3 बार से सांसद हैं। रमा देवी की उम्र अधिक होने की वजह से उनका टिकट कटने की आशंका पहले से थी।
राजपूत बहुल इलाका है शिवहर
आपको बता दें कि शिवहर बिहार का सबसे छोटा जिला है। इस लोकसभा सीट पर राजपूत जाति का दबदबा रहा है। अब तक यहां से 10 सांसद बने हैं। इसमें 7 सांसद राजपूत जाति से रहे हैं। लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद भी इसी क्षेत्र से विधायक हैं।