चंडीगढ़।
राजनीतिक दलों के नेताओ के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक हुई समाप्त
बैठक को लेकर मुख्य निर्वचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल डके रहे है जानकारी
अनुराग अग्रवाल ने कहा महत्वपूर्ण बैठक हुई है
राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है
पहला मुद्दा अँचार संहिता को लेकर था जिसमें राजनीतिक दलों को हिदायत दी है क्या करना है क्या नही करना है
राजनीतिक दलों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा हुई है
ग्राउंड्स रूल्स को स्पष्ठ किया गया है
इसके इलावा कितने झण्डे लगाने है , पब्लिसिटी को लेकर जानकारी दी है।
स्टार प्रचारक के बारे में और खर्च को लेकर जानकारी दी है
महत्वपूर्ण सुझाव आया है कि जितना काम को ऑनलाइन कर सकें उतना अच्छा है।
ज़िलों में रैली स्थलो कि पहचान का काम जारी है। कुछ ज़िलों में रैली स्थलों की पहचान पूरी भी हो चुकी है।
ज़िले में DC रैली की अनुमति दी जाएगी। किसी भी राजनीतिक दल से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।