Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. जिसको लेकर चुनावी हलचल लगातार तेज होती जा रही है. इस बार चुनावी मुकाबला और ज्यादा दिलचस्प होता नजर आ रहा है. बात करें हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट की तो ये हॉट सीट बन गई है.
दरअसल, वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यहीं से सांसद हैं और अब इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय चौटाला ने इसी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके अलावा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता जो वर्तमान में हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भी है वो भी इसी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है.
कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे अभय चौटाला
बता दें कि इनेलो के महासचिव अभय चौटाला वर्तमान में ऐलनाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने आम चुनाव के मद्देनजर अपने नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. उन्होंने कहा कि समिति ने पार्टी कार्यकर्ताओं और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से राय लेने के बाद कुरुक्षेत्र सीट से अभय चौटाला के नाम की घोषणा की है. अभय चौटाला ने गुरुवार को कहा था कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी ने अभी कुरुक्षेत्र से नहीं उतारा उम्मीदवार
बीजेपी की तरफ से अभी कुरुक्षेत्र में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया है. वर्तमान में नायब सिंह सैनी यहीं से सांसद है लेकिन अब उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया है तो बीजेपी इस सीट किसी और प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ रहे है. उनके तरह से डॉ. सुशील गुप्ता कुरुक्षेत्र से मैदान में है. इस लिहाज से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.